Advertisement
लागू होगी धारा 144
एसएससी परीक्षा : नियंत्रण कक्ष बनाया गया बोकारो : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रतियोगिता परीक्षा, 2014 (प्रा) के संदर्भ में शुक्रवार को परियोजना भूमि एवं पुनर्वास के निदेशक बी महेश्वरी ने बैठक की. इसमें आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के बारे में उपस्थित केंद्राधीक्षकों को विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्हें उत्तर पुस्तिका को […]
एसएससी परीक्षा : नियंत्रण कक्ष बनाया गया
बोकारो : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रतियोगिता परीक्षा, 2014 (प्रा) के संदर्भ में शुक्रवार को परियोजना भूमि एवं पुनर्वास के निदेशक बी महेश्वरी ने बैठक की. इसमें आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के बारे में उपस्थित केंद्राधीक्षकों को विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्हें उत्तर पुस्तिका को सील कर जमा करने की प्रक्रिया भी बतायी गयी. बैठक में बी महेश्वरी, निदेशक, परियोजना भूमि एवं पुनर्वास, एसडीओ चास मंजु रानी स्वासी, सभी प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि थे.
सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगी. सभी केंद्रों के लिए 20 स्टैटिक दंडाधिकारी व 20 उड़नदस्ता-सह- गश्ती दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. स्टैटिक दंडाधिकारियों को अपने-अपने केंद्र पर सुबह आठ बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया.
नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगा. इसके नोडल पदाधिकारी बी महेश्वरी निदेशक, परियोजना भूमि एवं पुनर्वास को संचालक बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06542-223705 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement