बोकारोः सुबह ग्यारह बजे के करीब बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह की इंट्री बोकारो समाहरणालय में होती है. अपने चेंबर में पांच मिनट बीताने के बाद अचानक बिना किसी को बताये डीसी समाहरणालय के हर विभाग के औचक निरीक्षण करने निकल जाते हैं. रिकॉर्ड रूम से शुरू कर डीसी हर चेंबर में एक-एक जाते हैं और हाजिरी पुस्तिका की जांच करते हैं. शुरुआत में उन्होंने करीब दर्जन भर कर्मचारियों की हाजिरी काट दी.
डीसी के औचक निरीक्षण से जैसे समाहरणालय में हड़कंप मच गया. बाद में कई कर्मी डीसी से मिले और अपनी गैरहाजिरी का कारण बताया. कई कर्मियों के हाजिरी में सुधार किया गया, जबकि चार-कर्मियों को डीसी के स्तर से शो-कॉज किया गया. निरीक्षण के बाद समाहरणालय में कर्मियों को काफी गंभीरता से अपने काम को निबटाते हुए देखा गया.