इसमें पिछले साढ़े चार वर्ष से चल रहे पुल निर्माण के पुन: कार्य रूकने के मामले में एनएच के कार्यपालक अभियंता एनके शर्मा ने अपना पक्ष रखा व एचएससीएल द्वारा ससमय कार्य नहीं किये जाने की बात कही. एचएससीएल के अधिशासी निदेशक केके गंगोपध्याय ने अपना पक्ष रखा, एचएससीएल ने कहा कि एनएच द्वारा स्पष्ट निर्देश व ससमय कार्य योजना नहीं दी जाती है.
कई मामलों में महीनों तक निर्देश का इंतजार करना पड़ता है. दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद महानिदेशक ने एचएससीएल को 10 जुलाई तक पी 1,पी2 व पी3 की ढलाई पूर्ण करने,14 अगस्त तक एवार्टमेंट वन का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही रिटेनिंग वॉल के कार्य को भी पूरा करना है. सितंबर के अंत तक बोकारो व चास दोनों की ओर से सड़क निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. हालांकि मिनट्स के नहीं मिलने के कारण एचएससीएल ने काम शुरू नहीं किया है.