21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामा ने किया दुष्कर्म, केस दूसरे युवकों पर

थाना घेराव के बाद छूटे युवक, मामा पर प्राथमिकी कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव के निछानी टोला में एक रिश्ते के मामा द्वारा 16 वर्षीया भांजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर रविवार को युवती ने अपने 50 वर्षीय मामा होपन मांझी के भय […]

थाना घेराव के बाद छूटे युवक, मामा पर प्राथमिकी
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव के निछानी टोला में एक रिश्ते के मामा द्वारा 16 वर्षीया भांजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले को लेकर रविवार को युवती ने अपने 50 वर्षीय मामा होपन मांझी के भय से गांव के अन्य दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो सोमवार सुबह कसमार थाना का घेराव कर निर्दाष युवकों को छोड़ने एवं आरोपी होपन मांझी की गिरफ्तारी की मांग की.
मामला जब पंचायत प्रतिनिधियों एवं उच्च पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो कसमार पुलिस ने युवती से कड़ी पूछताछ की तो सच्चाई सामने आयी. युवती ने थाने में फर्द बयान दिया कि मामा के दबाव से मैंने गांव के युवकों के खिलाफ यौन शोषण का झूठा मामला दर्ज करवाया था. युवती के इस बयान के बाद निदरेष दोनों युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और आरोपी होपन मांझी के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार की तैयारी की जा रही है.
यह है मामला : निछानी गांव में एक लड़की का यौन शोषण वर्षो से उसके रिश्ते के मामा होपन मांझी कर रहे थे. युवती गर्भवती हो गयी. मामा के डर से युवती ने इस बात को छुपा कर कई महीनों तक रखा. जब पंचायत को इसकी जानकारी मिली तो मामा के डर उसने गांव के ही दो निदरेष विवाहित युवकों के नाम थाने में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने निदरेषों युवकों का थाने से छुड़ाया एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
इसके बाद बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक लक्ष्मण कुमार नायक, धनलाल कपरदार, यदुनंदन जायसवाल, स्थानीय मुखिया हारू रजवार, अन्नु मुखर्जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद निदरेष युवकों को छोड़ा गया.
युवती के फर्द बयान के बाद निदरेष दोनों युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. युवती ने होपन मांझी के खिलाफ यौन योषण का मामला दर्ज कराया है. युवती का 164 के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ही दो निर्दाेष युवक बच गये.
नीरज कुमार, एसडीपीओ, बेरमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें