22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख के जेवर की चोरी

बोकारो: नगर के सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट कॉम्प्लेक्स े प्लॉट संख्या जे-04 (मधु जलपान के सामने) के सामने स्थित सिटी अलंकार ज्वेलर्स में बुधवार की रात करीब 20 लाख के जेवरों की चोरी हो गयी. चोर दुकान व लॉकर में रखा सोना-चांदी का सभी जेवरात व 10 हजार रुपया नकद अपने साथ ले गये […]

बोकारो: नगर के सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट कॉम्प्लेक्स े प्लॉट संख्या जे-04 (मधु जलपान के सामने) के सामने स्थित सिटी अलंकार ज्वेलर्स में बुधवार की रात करीब 20 लाख के जेवरों की चोरी हो गयी. चोर दुकान व लॉकर में रखा सोना-चांदी का सभी जेवरात व 10 हजार रुपया नकद अपने साथ ले गये हैं. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता व विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के एक्सपर्ट की भी मदद ली गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. चोरी की इस घटना से आस-पास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है.
दुकान मालिक व नाइट गार्ड तक को नहीं लगी भनक : मार्केट में रात के समय नाइट गार्ड भी मौजूद था. दुकान मालिक अजय कुमार, उनकी पत्नी किरण कुमारी व पुत्र दुकान के ऊपर स्थित आवास में सोये हुए थे.
20 लाख के लेकिन किसी को घटना की भनक तक नहीं मिली. चोरों ने दुकान के सामने लगे शटर व ताला को छुआ तक नहीं है. दुकान के पीछे सिटी ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार के घर जाने वाले रास्ते के दरवाजा का ताला व ऊपर लगे जाली को तोड़ कर घर के अंदर घुसे थे.
दुकान मालिक अजय कुमार के अनुसार, रात के समय चोर दुकान के पीछे दरवाजा के ऊपर लगी जाली (जमीन से लगभग 20 फुट ऊपर) के पास बांस की सीढ़ी या अन्य किसी समान की मदद से पहुंचे. जाली तोड़ने के पूर्व चोरों ने दरवाजा के पास लगे ग्रिल का ताला तोड़ा है. इसके बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो वह जाली तोड़ कर घर के अंदर घुसे. घर के अंदर सीढ़ी से नीचे तल्ला पर पहुंच कर दुकान के पीछे वाले रास्ते में दो दरवाजा का ताला व इंटर लॉक को तोड़ा गया. इसके बाद चोर दुकान में दाखिल हुए. यहां काउंटर में रखी चाबी लेकर पहले लॉकर रूम का दरवाजा तोड़ा, फिर चाबी के सहारे लॉकर खोल कर लाखों रुपये मूल्य का जेवरात समेट लिया. साथ ही दुकान के शो-केस में रखे लाखों के गहने व 10 हजार रुपया का नकद भी ले गये. घटना को अंजाम देने के बाद चोर पिछला दरवाजा अंदर से खोल कर बाहर निकल गये.
सुबह पांच बजे दुकान मालिक को हुई जानकारी : सुबह पांच बजे जब दुकान मालिक अजय कुमार सो कर उठे तो आवास का पिछला दरवाजा खुला मिला. वहीं पास में ही ग्रिल का ताला टूटा हुआ पड़ा था. इसके बाद खाली दुकान व लॉकर देख कर उनके होश उड़ गये.
घटना में किसी जानकार का हाथ : दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस इस मामले को फिलहाल संदेहास्पद मान रही है. पुलिस के अनुसार, चोरी की इस घटना में दुकान के किसी जानकार व्यक्ति का हाथ है. चोरी करने वाले व्यक्ति को दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी. उसे यह भी पता था कि दुकान के लॉकर की चाबी दुकान के काउंटर में ही रहती है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दुकान मालिक अजय कुमार की पत्नी के आवेदन पर बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें