Advertisement
लचर व्यवस्था के कारण नहीं बन रही बायोमीट्रिक हाजिरी
बोकारो: बायोमीट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति बनाने के सरकारी निर्देश से कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इसका कारण नेटवर्क का फेल रहना है. जिला से प्रखंड मुख्यालयों तक कर्मियों के लिए बायोमीट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराना है. जून माह से ऐसा नहीं करने पर कर्मी वेतन भुगतान नहीं हो पायेगा. क्या है परेशानी : […]
बोकारो: बायोमीट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति बनाने के सरकारी निर्देश से कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इसका कारण नेटवर्क का फेल रहना है. जिला से प्रखंड मुख्यालयों तक कर्मियों के लिए बायोमीट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराना है. जून माह से ऐसा नहीं करने पर कर्मी वेतन भुगतान नहीं हो पायेगा.
क्या है परेशानी : प्रखंडों में नेट की बेहतर व्यवस्था नहीं है. कई प्रखंड और अंचलकर्मियों की उपस्थिति बनाने के लिए लगायी गयी बायोमीट्रिक प्रणाली काम नहीं कर रहा है. कई स्थान पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कर्मियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है.
अधिकारी भी इसी सिस्टम से बनायेंगे हाजिरी
बोकारो के डीसी मनोज कुमार ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को बायोमैट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया है. 30 जून तक सारे अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है. जिन अफसरों की डय़ूटी फील्ड में होगी, उन्हें एक बार उपस्थिति बनानी होगी. बताया जाता है कि राज्य के आइटी विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में डीसी को निर्देश दिया था.
कई स्थान पर नेट कमजोर होने की कारण कठिनाई की जानकारी मिली है. समस्या को दूर करने की कार्रवाई की जायेगी. सभी पंचायतों और प्रखंड को 3जी नेटवर्क से जोड़ने प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है.
मनोज कुमार, डीसी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement