बोकारो. बोकारो परिसदन में बुधवार को एक सादे समारोह में विनीता कुमारी व चंदन कुमार के पिता को सम्मानित किया गया. विधायक बिरंची नारायण व जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने संयुक्त रूप से 40 हजार रुपये का चेक व प्रमाण पत्र उन्हें प्रदान किया.
यह सम्मान डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रलय भारत सरकार की ओर से दिया गया. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में आयोजित इंटरमीडिएट (कला) की परीक्षा में पुपुनकी निवासी चितरंजन दास की पुत्री व कस्तूरबा विद्यालय की छात्र विनीता कुमारी व चंदन कुमार को टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ था. मौके पर संजय त्यागी, देवनंदन महतो, अजय महतो, आदित्य कुमार, सुनील, मोहन ठाकुर आदि मौजूद थे.