25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा प्रबंधन विभाग की उपलब्धि सराहनीय

बोकारो. बीएसएल के ऊर्जा प्रबंधन विभाग के गैस सुरक्षा से जुड़ी टीम ने पोर्टेबल सीओ गैस डिटेक्टर के इन-हाउस रिपेयर व कैलिब्रेशन की सुविधा विकसित करने में सफलता पायी है़. टीम में शामिल सदस्यों को महाप्रबंधक (इएमडी व इसीडी) आर कुशवाहा ने उप महाप्रबंधक (इएमडी) पीके दास, सहायक महाप्रबंधक (इएमडी) विनोद कुमार की उपस्थिति में […]

बोकारो. बीएसएल के ऊर्जा प्रबंधन विभाग के गैस सुरक्षा से जुड़ी टीम ने पोर्टेबल सीओ गैस डिटेक्टर के इन-हाउस रिपेयर व कैलिब्रेशन की सुविधा विकसित करने में सफलता पायी है़.

टीम में शामिल सदस्यों को महाप्रबंधक (इएमडी व इसीडी) आर कुशवाहा ने उप महाप्रबंधक (इएमडी) पीके दास, सहायक महाप्रबंधक (इएमडी) विनोद कुमार की उपस्थिति में ऊर्जा प्रबंधन विभाग में सोमवार को सम्मानित किया गया. पोर्टेबल सीओ गैस डिटेक्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण है.

इसका प्रयोग संयंत्र में नियमित रूप से किया जाता है़ गैस सुरक्षा में उपयोगी इस उपकरण के रिपेयर व कैलिब्रेशन की इन-हाउस सुविधा उपलब्ध न होने के कारण काफी कठिनाई होती थी़ इसे पूरा करने के लिए इएमडी विभाग के सहायक प्रबंधक सौरभ सिंह के नेतृत्व में अजरुन शर्मा, आशीष बघेल, समीर चंद्र हांसदा, सुनील रैना, डीके सिंह, रमेश की टीम ने पोर्टेबल सीओ गैस डिटेक्टर के इन-हाउस रिपेयर व कैलिब्रेशन की एक इनोवेटिव सुविधा विकसित की है़ रिपेयर व कैलिब्रेशन के सफल ट्रायल के बाद बंप टेस्ट व कैलिब्रेशन किट भी लगायी गयी है, ताकि आंतरिक संसाधनों से रिपेयर व कैलिब्रेशन का कार्य अधिक प्रभावी तरीके व त्वरित गति से की जा सके. इस प्रयास से पोर्टेबल सीओ गैस डिटेक्टर की विश्वसनीयता में बढ़ोत्तरी हुई है. इससे गैस सुरक्षा के कार्य में भी मदद मिलेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें