पेटरवार/जैनामोड़ : प्रदेश की सरकार से अलग होने के बाद आजसू ने विशेष राज्य के लिए छेड़ी गयी लड़ाई को पार्टी का एकमात्र एजेंडा बनाकर लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पेटरवार प्रखंड के उवि पेटरवार खेल मैदान में आजसू पार्टी का पंचायत गोमिया विधानसभा स्तरीय अधिकार रैली में जुटी भीड़ सुदेश के उत्साह को दुगुना कर रहे थे.
पार्टी सुप्रीमो प्रदेश के पूर्व सीएम सुदेश महतो ने कहा कि विशेष दरजे की लड़ाई गांव–कस्बों से शुरू कर दिल्ली के तत तक लड़ी जायेगी. विशेष दरजे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद हो चुका है.
सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को अपनी विरासत समझते थे, पर अब गरीब ग्रामीणों के बेटा–बेटी गांव की चौखट को लांघ कर अपने हक की लड़ाई के काबिल हो चुके हैं. झारखंड का सपना व अरमान केंद्र की फाइलों में दब कर रह जाता है.
दिल्ली की राजनीति करनेवाले कथित जनप्रतिनिधि यहां की आवाज न उठाकर केवल अपनी आवाज उठाते रहे हैं. अब झरखंडी अपनी शर्तों पर राजनीति करेंग़े बेरमो को जिला बनाना, खैराचातर, महुआटांड़ व चतरोचट्टी को प्रखंड बनाना आजसू पार्टी की प्राथमिकता में शुरू से है. श्री महतो ने दो अक्तूबर को गांधी के जयंती के अवसर पर बरही से बेहरागोड़ा की विराट मानव श्रृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया जो मांग के समर्थन में सबसे बड़ा आंदोलन होगी.
गोमिया प्रभारी योगेंद्र महतो, लोहरदगा विधायक कमलकिशोर भगत, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, विस प्रभारियों में बेरमो के काशीनाथ सिंह, डुमरी के दामोदर महतो, बोकारो के सुरेश कुमार, कोडरमा के नजरुल हसन, गिरीडीह के जाकिर हुसैन, गोमिया जिप सदस्या सुमित्र देवी, जेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ यूसी मेहता आदि ने संबोधित किया.
मौके पर डोमन सिंह मुंडा, साधुचरण महथा, हिमांशु कुमार महतो, सुश्री इला दास, गिरीधारी महतो, गोपाल महतो, कपिलेश्वर महतो, श्रीधर महतो, मुरलीधर महतो, हसनुल अंसारी, ऐनुल अंसारी, सोहेल अंसारी, अमरदीप महाराज, रामसेवक जायसवाल, परमेश्वर नायक, बैजनाथ गौराई, रतन सेठी, अनूप सेठी, मनोज जैन, गंगाधर महतो, प्रकाश महतो, उमेश महतो, असरफ अंसारी, धनेश्वर महतो, अंबिका प्रसाद मुखर्जी समेत भारी तादाद में महिला–पुरुष उपस्थित थ़े अध्यक्षता पार्टी महासचिव योगेंद्र महतो व संचालन मुकेश महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा कुमार ने किया.
झूमर व लोकगीत के आयोजन ने बांधा समा : समारोह के दौरान रांची के कालाकारों में मुकुंद नायक, यशोदा देवी, गायक हंसमुख पांडे व उनके सहयोगियों एवं कौशल महतो की टीम ने कई शानदार लोकगीत झूमर व नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया.