कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है. प्रशासन ने इस ओर से अपनी आंखें मूद रखी है.
कसमार थाना क्षेत्र के तेलमुंगा, कसमार, मधुकरपुर, सिंहपुर, पिरगुल समेत प्रखंड के कई गांवों में शाम ढलते ही होटलों, अंडा दुकानों व पान दुकानों में शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. यहां देशी व विदेशी शराब का सेवन खुले आम किया जाता है.
गौरतलब है कि कसमार प्रखंड में एक मात्र विदेशी शराब दुकान (सरकारी) है. यहां से दूसरे दुकानदार थोक में शराब की खरीददारी करते हैं और होटलों में व अन्य जगहों पर शराब पिलायी जाती है. बावजूद इसके प्रशासन ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.