पेटरवार: पेटरवार प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बीडीओ सह समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई. इसमें फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पारा शिक्षक की सेवा दे रहे चार पारा शिक्षकों की संविदा रद्द करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिला का मार्गदर्शन लेने का निर्णय लिया गया. जिन पारा शिक्षकों की संविदा रद्द की गयी है.
उनमें महेश्वर प्रसाद, चिरंगी महतो, आजाद कुमार, सुरेश चंद्र नायक शामिल है. बैठक में पारा शिक्षक विनोद कुमार नायक व बैजनाथ गोराई द्वारा पारा शिक्षक पद से स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया गया . इसे स्वीकृत किया गया.
बैठक में गत एक वर्ष से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने वाले दो पारा शिक्षकों श्वेता सिंह व जहेंद्र कुमार सिंह की संविदा रद्द की गयी. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो इश्हाक, सीओ मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोहर नायक, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर मंडल, विद्यानंद पांडेय, सदस्य धनेश्वर महतो, अनिल स्वर्णकार, मनोहर मुमरू, मोइन अंसारी आदि मौजूद थे.