बोकारो: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) की ओर से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मई 2013 में देश स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (मुख्य) में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की है.
स्कूल के चार विद्यार्थी सफल हुए हैं. सफल छात्रों में आदित्य त्रिपाठी, शुभ अयन, अभिषेक व सौरभ सुमन के नाम शामिल हैं.
डीपीएस बोकारो की मानद् सलाहकार डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य परमजीत कौर ने भी बधाई दी है.