बोकारो: डोमिसाइल नीति को अविलंब लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक के समक्ष झारखंड दिशोम पार्टी ने धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष खिरोधर मुमरू व संचालन हराधन मरांडी ने किया.
मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुमरू ने कहा : डोमिसाइल नीति जब तक नहीं बनेगी, तब तक झारखंडियों का विकास नहीं होगा. राज्य सरकार डोमिसाइल के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा : जेडीपी का मांग है कि स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को वर्ग-3 और चार की नौकरियों में प्राथमिकता मिले, इसे अविलंब लागू करे, अन्यथा गद्दी छोड़े.
ये थे मौजूद : मो अहसान, विदेशी महतो, सतीश चंद्र साह, डॉ दुलाल हलधर, कुमार आकाश टुडू, ललित नारायण, बुधन हेंब्रम, सुरेश कुमार मुमरू, इकबाल सौदागर, करमचंद हांसदा, संतोष सोरेन, मिहिर चंद्र महतो, रामपद रविदास, श्रीलाल हांसदा, विदेश सोरेन, भीम मुमरू, सैनुबल सौदागर, मो शहीद अंसारी, दिलीप बाउरी, समर तुरी, भरत लाल ठाकुर, युनूस अंसारी, लखन मुमरू, सत्यनारायण जायसवाल, राधा मेहता, भवानी बाला कुमारी, मीणा देवी, उषा बाल देवी आदि उपस्थित थे.