बोकारो: बोकारो स्टील के स्लैबिंग मिल के पिट संख्या 25 – 32 में पीएलसी कंट्रोल प्रणाली की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. नयी कंट्रोल प्रणाली का उद्घाटन महाप्रबंधक (आइएंडए) वीके श्रीवास्तव व महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) एन गुहा ने संयुक्त रूप से किया़ स्लैबिंग मिल व आइ एंड ए विभाग के अधिकारी व कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थ़े स्लैबिंग मिल के पिट संख्या 1-24 में पहले से ही पीएलसी आधारित उपकरण लगाये गये थे, जबकि पिट संख्या 25 – 32 में कंट्रोल व्यवस्था मैनुअल थी.
मैनुअल प्रणाली होने के कारण संबंधित पिट में गैस का सही कम्बशन नहीं हो पा रहा था. इसका प्रभाव संपूर्ण परिचालन प्रक्रिया व उत्पादन पर पड़ता था. पीएलसी कंट्रोल प्रणाली के लग जाने से अब पिट में गैस व हवा का अनुपात स्वत: नियंत्रित होगा और उचित सीवी के अनुरूप इन्गॉट हीटिंग तापमान प्राप्त कर लेगा.
संपूर्ण कंट्रोल सिस्टम पीआइडी कंट्रोल के अंतर्गत कैसकेड मोड में सोकिंग प्रक्रिया को नियंत्रित करेगा, जिससे पिट का तापमान, एयर-फ्लो, गैस- फ्लो और पिट प्रेशर व इससे संबंधित अन्य पैरामीटर जैसे गुणवत्ता, ऊर्जा प्रबंधन आदि नियंत्रित किया जा सकेगा़ पीएलसी कंट्रोल प्रणाली में सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर के विेषण के लिये आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध रहती है. इसके अलावा पिट संख्या 1 – 32 से संबंधित सभी डाटा व सोकिंग पिट के सामान्य पैरामीटर को संयंत्र के इंट्रानेट से जोड़ दिया गया है. पीएलसी प्रणाली के प्रतिष्ठापन का कार्य उप महाप्रबंधक (आइ एंड ए) डी त्यागराजन के नेतृत्व में वरीय प्रबंधक (आइ एंड ए) पीके मिश्र, कनीय प्रबंधक (आइ ऐन्ड ए) ओएन वर्मा व स्लैबिंग मिल के अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग से किया गया.