बोकारो: सीबीएसइ की 12वीं के परीक्षाफल पर आधारित टॉपर्स स्कूलों की सूची में डीएवी-4 बोकारो झारखंड-बिहार के सभी डीएवी विद्यालयों में पहले पायदान पर है. देश के टॉप 694 स्कूलों में डीएवी-4 का स्थान 254वां है. औसत रिजल्ट 83.5 प्रतिशत के साथ डीएवी-4 बोकारो में तीसरे स्थान पर रहा.
सोमवार को प्राचार्य अरुण कुमार ने यह जानकारी दी. श्री कुमार ने इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों, छात्रों की कड़ी मेहनत व अभिभावकों के सहयोग को दिया. कहा : बोर्ड की रैकिंग से स्कूल परिवार उत्साहित हैं. रैकिंग से सभी में नये उत्साह का संचार हुआ है. श्री कुमार ने बताया : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड में स्कूल के 121 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया.
334 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. परीक्षा में 629 विद्यार्थी शामिल हुए थे, सभी प्रथम श्रेणी में पास हुए. कला संकाय में स्कूल का बिट्टु कुमार बास्के 95.8 फीसदी अंक के साथ सेकेंड स्टेट टॉपर रहा. क्लास एवरेज रिजल्ट साइंस में 84.18, आर्टस में 87.2 व कॉमर्स में 77.3 रहा. इस मौके पर उपस्थित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने वर्ष 2016 में सिर्फ डीएवी हीं नहीं, बल्कि अन्य स्कूलों में अव्वल आने का संकल्प लिया.