शिविर में लगभग 100 चालकों ने आंखों से जुड़ी जांच व सलाह चिकित्सकों से हासिल की. मरीजों की जांच बीजीएच के डॉ रंजन पांडेय, डॉ सोफिया अहमद, डॉ पंकज व मुस्कान आइ हॉस्पिटल के डॉ जाहिद सिद्दिकी ने की. प्रोजेक्टर के माध्यम से आंखों की बीमारियों की जानकारी के साथ ही बीजीएच में नेत्रदान संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
साथ ही डॉ सिद्दिकी ने मरीजों को स्लाइड प्रोजेक्टर के माध्यम से आंखों की बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये. मौके पर बीएसएल के सीएसआर के सहायक महाप्रबंधक हरि मोहन झा, जीके उपाध्याय, मिशन अस्पताल के राजीव कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुखदेव प्रसाद, सुधाकर सिंह, मंतोष कुमार, जयदेव राय, मनीष, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.