Advertisement
30 तक दें आर्म्स लाइसेंस का विवरण
बोकारो : जिले में आर्म्स (हथियार) रखने वालों के लाइसेंस राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन होंगे. लाइसेंस को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जिले में शुरू कर दी गयी है. अंतिम तिथि 30 जून 2015 है. निर्धारित तिथि तक डाटा बेस तैयार नहीं कराने पर 30 जून 2015 के बाद लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी. […]
बोकारो : जिले में आर्म्स (हथियार) रखने वालों के लाइसेंस राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन होंगे. लाइसेंस को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जिले में शुरू कर दी गयी है. अंतिम तिथि 30 जून 2015 है. निर्धारित तिथि तक डाटा बेस तैयार नहीं कराने पर 30 जून 2015 के बाद लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
जिला के शस्त्र शाखा के प्रभारी दंडाधिकारी विजय राजेश बारला ने बताया : पहली बार केंद्र सरकार देश के हर राज्य के आर्म्स लाइसेंसधारियों की जानकारी एकत्र कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस राज्य में कितने लाइसेंसधारी हैं और उनके पास किस तरह के शस्त्र हैं. इसके लिए सभी लाईसेसधारियों को सूचित किया जा चुका है. लेकिन अब तक जिला में मात्र 150 लाइसेंसधारियों ने डाटा बेस के लिए विवरण उपलब्ध कराया है.
जिले में 2150 आर्म्स लाइसेंसधारी : जिले में करीब 2150 के आर्म्स लाइसेंसधारी हैं. इनमें पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा कई व्यापारी भी शामिल हैं. उसके अलावा अन्य कई ठेकेदारों के पास भी आर्म्स लाइसेंस है.
ऑनलाइन होते ही 18 डिजट का होगा नंबर : शस्त्र का ऑनलाइन पंजीयन होने के साथ लाइसेंधारी का पंजीयन 18 डिजिट का हो जायेगा. इसके पहले राज्य स्तर पर प्रशासन ही उन्हें नंबर एलॉट करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement