चास: जरीडीह प्रखंड के बहादुरपुर में कार्यरत सीआरपी सरोज कुमार की संविदा डीएसइ ने रद्द कर दी है. सरोज पर सर्व शिक्षा परियोजना बोकारो को गुमराह करने के आरोप है. राज्य परियोजना कार्यालय रांची की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही व एडीपीओ आशीष कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया था.
इसी को आधार बनाते हुए सर्व शिक्षा परियोजना बोकारो ने सीआरपी सरोज कुमार को स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संविदा को रद्द कर दी. गौरतलब है कि नियम के विरुद्ध सरोज एलआइसी में अभिकर्ता के पद पर भी कार्यरत थे.
क्या है पूरा मामला : जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सीआरपी के लिए आवासीय प्रशिक्षण चलाया गया था. प्रशिक्षण में सीआरपी सरोज कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन इन पर दहेज प्रताड़ना का मामला चल रहा था. इसलिए वह पुलिस के हिरासत में थे. जबकि विभाग ने इन्हें आवासीय प्रशिक्षण में दिखाया था. इस मामले की जानकारी उपायुक्त, डीइओ, डीएसइ सहित विभाग को दी गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद इसकी शिकायत राज्य परियोजना कार्यालय से की गयी. राज्य परियोजना कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो डीएसइ व एडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए सीआरपी की संविदा रद्द करने की बात कही.