31 मई को चिन्मय मिशन-लोदी रोड- नयी दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन ने ऋषि को नकद राशि, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. वर्ष 2014-15 के लिए आयोजित नेशनल साइबर ओलिंपियाड (एनसीओ) में इंटरनेशनल रैंक 2 प्राप्त करने वाले डीपीएस बोकारो के छात्र ऋषि दिव्य कीर्ति को पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये नकद, मेडल व प्रमाण-पत्र महावीर सिंह-फाउंडर सह एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, एसओएफ ने प्रदान किया. ऋषि की उपलब्धि से स्कूल व घर-परिवार में हर्ष का माहौल है. ऋषि का निक नेम ‘दिव्य’ है. पिता यूके सिंह मूलत:बिहार के रोहतास जिला के कराकाट थाना के गांव बुढवल के रहने वाले हैं. 10 वर्ष से बोकारो में रह रहे हैं.
Advertisement
एनसीओ में डीपीएस का ऋषि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेकेंड
बोकारो: 14वें नेशनल साइबर ओलिंपियाड (एनसीओ) के फाइनल राउंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के क्लास छह के विद्यार्थी ऋषि दिव्य कीर्ति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से फरवरी-2015 में एनसीओ का आयोजन किया गया था. 31 […]
बोकारो: 14वें नेशनल साइबर ओलिंपियाड (एनसीओ) के फाइनल राउंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के क्लास छह के विद्यार्थी ऋषि दिव्य कीर्ति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से फरवरी-2015 में एनसीओ का आयोजन किया गया था.
ऋषि की उल्लेखनीय सफलता पर बधाई. उसके उज्जवल भविष्य की कामना. स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है.
डॉ हेमलता एस मोहन, निदेशक व प्राचार्या-डीपीएस बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement