17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैनामोड़ : पंचायत समिति की बैठक नहीं होने से खफा पंसस आंदोलित, 13 पंसस कर रहे विरोध

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में बीते तीन माह से पंचायत समिति की मासिक बैठक (रोस्टर मीटिंग) नहीं हुई है़ इससे पंसस मद की राशि न तो खर्च हो पा रही है और न ही अन्य कई विकासोन्मुख काम़ बैठक के प्रति उदासीनता से प्रखंड के 17 पंसस में उपप्रमुख छोड़ सभी सदस्य खफा होकर गोलबंद […]

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में बीते तीन माह से पंचायत समिति की मासिक बैठक (रोस्टर मीटिंग) नहीं हुई है़ इससे पंसस मद की राशि न तो खर्च हो पा रही है और न ही अन्य कई विकासोन्मुख काम़ बैठक के प्रति उदासीनता से प्रखंड के 17 पंसस में उपप्रमुख छोड़ सभी सदस्य खफा होकर गोलबंद होने लगे है़ं विदित हो कि गत दो मार्च के बाद से पंचायत समिति की कोई बैठक आहूत नहीं की जा सकी है.
मामला बीडीओ के संज्ञान में : अभी तक दो-दो बार पंसस ने बीडीओ को पत्र देकर मामले को संज्ञान में दिया गया है़ बावजूद इसके इस दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही़ 12 मई को 10 पंसस ने बीडीओ को पत्र भी दिया. इस पत्र के मद्देनजर बीडीओ रिंकू कुमारी ने प्रमुख गंगा देवी से मंतव्य मांगते हुए बैठक आहूत करने का आग्रह किया है. उक्त पत्र के आलोक में प्रमुख की चुप्पी पर दुबारा 22 मई को 13 पंसस ने बीडीओ को दुबारा पत्र दिया़ इस बार भी बीडीओ के पत्र का प्रमुख ने कोई जवाब नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें