22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल चेयरमैन से आज मिलेंगे सेफी चेयरमैन व महासचिव

बोकारो: सेल चेयरमैन सीएस वर्मा से मिलने के लिए सेफी चेयरमैन एनके सामंता व महासचिव एके सिंह मंगलवार की रात रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. श्री सामंता व श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया : सेल अधिकारियों की समस्या व डिमांड पर चर्चा होगी. खासकर पेंशन स्कीम, पीआरपी, 2008 एमटीटी बैच का […]

बोकारो: सेल चेयरमैन सीएस वर्मा से मिलने के लिए सेफी चेयरमैन एनके सामंता व महासचिव एके सिंह मंगलवार की रात रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. श्री सामंता व श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया : सेल अधिकारियों की समस्या व डिमांड पर चर्चा होगी. खासकर पेंशन स्कीम, पीआरपी, 2008 एमटीटी बैच का प्रमोशन, स्केल इंहासमेंट व वेतन विसंगति पर विशेष रूप से चर्चा होगी, क्योंकि इससे पूरे सेल के अधिकारी प्रभावित हैं. बताया : सेल चेयरमैन के बुलावा पर वह दिल्ली जा रहे हैं. उम्मीद है बहुत-सी समस्याओं का समाधान होगा.

इससे पहले 31 मई को सेफी के महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने सेल निदेशक (टेक्निकल व पर्सनल) एसएस मोहंती से रांची में मुलाकात की थी.

श्री सिंह ने बताया : श्री मोहंती ने वेतन विसंगति, 2008 बैच एमटीटी का प्रमोशन जैसे सभी समस्या का जल्द ही निदान निकालने का आश्वासन दिया. कहा : सेफी अधिकारियों की समस्या समाधान के लिए लगातार सेल के उच्च पदाधिकारियों से मिल रहा है. साल के अंत तक सभी समस्या का हल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें