बोकारो: बीएसएल के सीआरएम के पिकलिंग लाइन एक को हाइड्रोक्लोरिक एसिड आधारित बनाया जायेगा. इस परियोजना पर कार्य शुरू करने के क्रम में गुरुवार को महाप्रबंधक उमाकांत शरण ने पिकलिंग लाइन एक के प्री-शटडाउन गतिविधियों की शुरुआत की.
मौके पर सीआरएम के उप महाप्रबंधक एस राय चौधरी, राकेश व ए राय, सहायक महाप्रबंधक पीएस कृष्णामूर्ति, एन तिवारी, सहायक महाप्रबंधक आलोक कुमार, सहायक प्रबंधक विजय शर्मा, एस के झा डीजीएम प्रोजेक्ट मौजूद थे.
सीआरएम का पिकलिंग लाइन एक फिलहाल सल्फ्यूरिक एसिड आधारित है़ हाइड्रोक्लोरिक एसिड आधारित पिकलिंग लाइन एक में स्टीम की खपत में कमी आयेगी, उत्पाद की गुणवत्ता में एकरूपता लायी जा सकेगी. इस कार्य को मेसर्स टीनोवास्पा-इटली तथा मेसर्स सुनाग इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संपादित किया जा राहा है़