Advertisement
बीएसएल को दूसरी बार मिला ग्रीनटेक एचआर अवार्ड
बोकारो: ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से बोकारो स्टील प्लांट को मानव संसाधन विकास गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए ट्रेनिंग एक्सलेंस की श्रेणी में गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है़ बेंगलुरु के ली मेरीडियन होटल में आयोजित एक समारोह में बीएसएल के प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रहमणियन ने पुरस्कार प्राप्त किया़ सोमवार को मानव […]
बोकारो: ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से बोकारो स्टील प्लांट को मानव संसाधन विकास गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए ट्रेनिंग एक्सलेंस की श्रेणी में गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है़ बेंगलुरु के ली मेरीडियन होटल में आयोजित एक समारोह में बीएसएल के प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रहमणियन ने पुरस्कार प्राप्त किया़ सोमवार को मानव संसाधन विकास विभाग की टीम ने बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट भेंट की़ मौके पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास व शिक्षा) बी मुखोपाध्याय व बालासुब्रहमणियन उपस्थित थ़े.
एचआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार संगठनों को एचआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है़ पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन संगठन की एचआर गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा के बाद की जाती है़ ग्रीनटेक एचआर अवार्ड बोकारो स्टील की ओर से एचआर गतिविधियों में श्रेष्ठता के प्रति उसकी प्रतिबद्घता का परिचायक है़.
2013 में भी मिला था अवार्ड
श्री मैत्र ने इस उपलब्धि पर टीम बीएसएल को बधाई दी है़ मालूम हो कि 2013 में भी बीएसएल को ट्रेनिंग एक्सलेंस की श्रेणी में ग्रीनटेक एचआर अवार्ड से नवाजा गया था़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement