बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरजोर में जमीन विवाद को लेकर दो परिवार के बीच मारपीट, छिनतई व तोड़फोड़ की घटना हुई. दोनों परिवार ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जयगुन बीबी ने मामला दर्ज कराते हुए अब्दुल अंसारी, गुलाम अंसारी, मुस्तकिम अंसारी, सबरन बीबी, अब्दुल की पत्नी, सलीम की पत्नी व मुस्तकिम की पत्नी को अभियुक्त बनाया है.
परस्पर विरोधी मामला अमीर अंसारी ने दर्ज कराया है. अकबर अंसारी, मन्नान अंसारी, घूटू अंसारी, अहमद अंसारी, रफिक अंसारी, सफिक अंसारी, समीम अंसारी, आयुब अंसारी, अकील अंसारी व आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.