बोकारो: बुधवार को डीडीसी श्रीराम तिवारी ने डीआइओ एपी त्रिपाठी, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी व मनरेगा के नोडल अधिकारी पीके दुबे की उपस्थिति में इएफएमएस फॉर पोस्ट ऑफिस की विधिवत शुरुआत की.
इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट स्कीम ‘इएफएमएस’ के तहत फिलहाल चास व जरीडीह की पंचायत को जोड़ा गया है. इससे लगभग 26 हजार नौ सौ 53 मनरेगा कर्मी लाभान्वित हो सकते हैं. नोडल अधिकारी पंकज दुबे ने बताया कि 30 सितंबर तक जिला की सभी 251 पंचायतों में इएफएमएस की सुविधा लागू हो जायेगी. इससे जिला के कुल अनुबंधित तीन लाख 24 हजार आठ सौ 74 मनरेगा कर्मी को लाभ मिलेगा.
क्या है इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट स्कीम ‘इएफएमएस’: जिन मनरेगा कर्मी का एकाउंट पोस्ट ऑफिस में है, उनके एकाउंट में बैंकों की तरह पैसों को ट्रांसफर किया जायेगा. इसके लिए अब सरकार को डीडी के रूप में पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने की जरूरत नहीं होगी. 48 घंटे के अंदर लाभुकों के खाते में रकम चली जायेगी.