मतगणना. आठ राउंड में हुई मेयर पद के लिए मतों की गिनती, 1743 मतों से जीते भोलू, कहा
चास : मेयर पद सिर्फ एक पड़ाव है, लेकिन मंजिल नहीं. मंजिल को पाने के लिए मेयर पद पर रहकर पांच वर्षो तक जनता की सेवा करना है. साथ ही जनता की सलाह पर योजनाओं का चयन करना है. यह बातें चास नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर भोलू पासवान ने कही.
वह शुक्रवार को मतगणना स्थल पर पत्रकारों के साथ बात कर रहे थे. कहा : जनता दरबार लगाकर वार्ड क्षेत्र की समस्याएं दूर की जायेगी. वर्ष 2010 में चास नगर परिषद् का उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा था, लेकिन कुछ मतों से हार गया. इन पांच वर्षो में लगातार जनता के सुख-दुख में शामिल रहा. इसी का परिणाम है कि चास की जनता ने भरपूर समर्थन किया. यहां की जनता का आभारी हूं. इसके लिए आम जनता को धन्यवाद देता हूं. कहा : हर संभव जनता के सपनों का पूरा किया जायेगा. यह जीत सामाजिक न्याय की जीत है.
इस जीत को आगे ले जाना है. यह मेरा चास के लोगों से वादा है कि घर-घर में पानी पहुंचेगा, साथ ही अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से मुक्ति दिलायी जायेगी. चास में बेहतर विधि व्यवस्था बनाया जायेगा. नया गरगा पुल का निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जायेगा.
साथ ही चास में नया बाई पास बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास होगा. युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की दिशा में प्रयास किया जायेगा. आने वाले समय में चास नगर निगम का अपना स्कूल व अस्पताल होगा. इस दिशा में गंभीरता पूर्वक पहल की जायेगी. जरूरत पड़ी तो चास की समस्या को दूर कराने के लिए मुख्यमंत्री सहित नगर विकास मंत्री से मिलेंगे.