Advertisement
मतगणना स्थल पर लगी धारा 144
बोकारो: चास नगर निगम चुनाव संपन्न होने के साथ ही मतगणना स्थल पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी शुरू हो गयी है. मतगणना स्थल सेक्टर वन बी प्लस दो उवि के चारों ओर धारा 144 लगा दी गयी है. दर्जनों जवान मतगणना स्थल की सुरक्षा में लगाये गये हैं. जिला निर्वाची पदाधिकारी (नगर पालिका) सह डीसी […]
बोकारो: चास नगर निगम चुनाव संपन्न होने के साथ ही मतगणना स्थल पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी शुरू हो गयी है. मतगणना स्थल सेक्टर वन बी प्लस दो उवि के चारों ओर धारा 144 लगा दी गयी है. दर्जनों जवान मतगणना स्थल की सुरक्षा में लगाये गये हैं. जिला निर्वाची पदाधिकारी (नगर पालिका) सह डीसी बोकारो ने मतगणना स्थल के 100 मीटर की परिधि को निषेधाज्ञा क्षेत्र घोषित कर दिया है.
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन प्रतिबंधित : इस क्षेत्र के आसपास कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार, जैसे आग्नेयास्त्र, लाठी, भाला, तीन-धनुष, फरसा, बरछा को लेकर भ्रमण, प्रदर्शन या उसका व्यवहार नहीं कर सकता है. इस निषिद्ध क्षेत्र में किसी प्रकार का जुलूस, रैली, धरना भी पूर्ण रूप से वजिर्त है. मतगणना परिसर के 100 मीटर के परिधि में वाहन ले जाना भी प्रतिबंधित है.
आदेश इन पर नहीं होगा लागू
यह आदेश प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, पासयुक्त सरकारी वाहन, सुरक्षा कर्मियों, पासयुक्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना अभिकर्ता, चुनाव अभिकर्ता, प्रत्याशियों, मीडिया कर्मियों व वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर लागू नहीं होगा. इसके अलावे शेष सभी लोगों के लिए यह आदेश शुक्रवार की सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक
लागू रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement