मौके पर से स्थानीय लोगों के सहयोग से दो हमलावारों को पकड़ कर बीएस सिटी थाना के हवाले किया गया है. हमलावरों में सेक्टर दो बी, एफ रोड निवासी रंजन कुमार व चास निवासी राधे उर्फ बिट्टू शामिल हैं. घटना बुधवार रात आठ बजे की है. भुक्तभोगी राधाकांत ने बताया कि रोड के पास एक सैलून में वे दाढ़ी बनवा रहे थे.
इसी दौरान अचानक दोनों युवक आये और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद कैंची लेकर उनके पेट व गरदन में घोंप दिया. सैलून के बाहर खड़े राजेश कुमार सिंह बीच-बचाव करने गये तो उनके साथ भी मारपीट व कैंची से वार किया गया. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची व हमलावरों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.