बोकारो: चास नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मंगलवार को चास गरगा पुल से तेलमोच्चो पुल के समीप तक पुलिस का पहरा था. निगरानी इतनी कड़ी थी कि एक वाहन को भी प्रवेश की इजाजत नहीं थी. सुबह सात बजे ही तेलमोच्चो के समीप पेट्रोल पंप के पास पुलिस का पहरा शुरू […]
बोकारो: चास नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मंगलवार को चास गरगा पुल से तेलमोच्चो पुल के समीप तक पुलिस का पहरा था. निगरानी इतनी कड़ी थी कि एक वाहन को भी प्रवेश की इजाजत नहीं थी. सुबह सात बजे ही तेलमोच्चो के समीप पेट्रोल पंप के पास पुलिस का पहरा शुरू हो गया.
लगभग 10 पुलिस कर्मी हथियार के साथ तैनात थे. तेलमोच्चो पुल पार कर चास की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को सेक्टर 11 की ओर जाने वाली सड़क पर भेज दिया जा रहा था. लाख मिन्नत करने के बाद भी किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं थी. दूसरी ओर चास पुल के समीप भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. जवान मुस्तैदी के साथ खड़े थे. गश्ती वाहन लगातार गश्त करते दिखे.
बस नहीं मिलने से लोग रहे परेशान
टाटा, पुरूलिया, धनबाद जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. एक तो बसें कम थी. साथ ही चास आइटीआइ रूट पर वाहनों को जाने की इजाजत नहीं थी, जो कुछ वाहन बचे थे. वह भी नया मोड़ से निकल कर सेक्टर 11 होते हुए धनबाद की ओर जा रहे थे. छोटे-छोटे वाहन भी नहीं के बराबर चले. रोजाना कार्य से धनबाद जाने वाले लगभग लोग दो पहिया वाहन से गये.