कहा : निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी ड्यूटी है. बोकारो एसपी ने कहा : सभी पुलिसकर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कार्य करना है. उनके द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करेंगे. रूट चार्ट के अनुसार ही पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक व वहां से रिसिविंग सेंटर तक सुरक्षित लाना पुलिस की जिम्मेदारी है.
इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को इवीएम की जानकारी दी गयी. वहीं इवीएम बदलने के लिए कहे जाने वाली कार्रवाई के बारे में भी बताया गया. बोकारो पुलिस लाइन में भी एसपी ने चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. प्रशिक्षण के दौरान बियाडा के सचिव एसएन उपाध्याय, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसइ विनीत कुमार आदि मौजूद थे.