बोकारो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को वीडियो संवाद कर राज्य के विभिन्न जिलों की समीक्षा के क्रम में बोकारो जिला की भी समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने जिला की योजनाओं आदि व अन्य जानकारी ली. उसके बाद कई निर्देश दिया. सीएम ने जन संवाद व शिकायतों के निबटारा के लिए सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया.
वहीं सरकार को बदनाम करने वाले कार्य नहीं करने की बात कही. सीएम ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को गांव में जाने का निर्देश को पुन: दुहराया. वहीं लैंड बैंक के लिए अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. वीडियो संवाद के दौरान डीडीसी अरविंद कुमार, के अलावे जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.