Advertisement
40 साल से जनता के संपर्क का मिलेगा फायदा : जुबिल
बोकारो : जय प्रकाश नारायण का छात्र आंदोलन से ही जनता के बीच रहा हूं. छात्र जीवन से ही जनता के सुख-दुख में शामिल हूं. चास नगर निगम चुनाव में 40 वर्ष से जनता से सीधा संपर्क का फायदा मिलेगा. यह बात चास नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार जुबिल अहमद ने बुधवार को […]
बोकारो : जय प्रकाश नारायण का छात्र आंदोलन से ही जनता के बीच रहा हूं. छात्र जीवन से ही जनता के सुख-दुख में शामिल हूं. चास नगर निगम चुनाव में 40 वर्ष से जनता से सीधा संपर्क का फायदा मिलेगा.
यह बात चास नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार जुबिल अहमद ने बुधवार को कही. जुबिल ने कहा : चुनाव मैं स्वयं नहीं लड़ रहा, बल्कि समर्थकों की इच्छा का पालन कर रहा हूं. चास को जनप्रतिनिधि ने सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. चुनाव गुजरते ही जनप्रतिनिधियों से चास की गलियां अनजानी हो जाती है.
हर सप्ताह होगी बैठक : जुबिल ने कहा : चास में समस्याओं का अंबार है. पेयजल, गंदगी, बिजली की चरमराई स्थिति जैसी समस्या मुंह बाये खड़ी है. इसके निदान के लिए क्षेत्र के प्रोफेसर, वकील, पत्रकार, व्यवसायी समेत सभी वार्ड पार्षद की एक टीम गठित की जायेगी. हर सप्ताह टीम की बैठक होगी.
इसमें क्षेत्र की समस्या पर चर्चा होगी व निदान का रास्ता निकाला जायेगा. ननि क्षेत्र में शामिल नये गांव में नये तरीके से विकास की रूप-रेखा गढ़ी जायेगा. सबसे पहले बुनियादी समस्या को दूर करने की दिशा में पहल होगी.
जरूरतमंद तक पहुंचेगी सुविधा
जुबिल ने कहा : लाल कार्ड व राशन कार्ड की समस्या से हर वार्ड के लोग त्रस्त हैं. जरूरत मंदों को कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसी समस्या को दूर की जायेगी. कहा : हर दिन 03 से 04 वार्ड का दौरा कर रहा हूं.
कोशिश होती है कि हर घर जाकर जनता से सीधा संपर्क स्थापित हो. जनसंपर्क के दौरान शांति का ख्याल रखने की कोशिश होती है, साथ ही कम से कम गाड़ी से जनसंपर्क करने की कोशिश होती है. नारेबाजी से ताकत वैसे लोग दिखाते हैं, जो जनता के बीच सिर्फ चुनाव के दौरान ही जाते हैं.
आज भी वही दिनचर्या
जुबिल ने कहा : दिनचर्या में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया है. सुबह पांच बजे जागता हूं. नाश्ता के रूप में सिर्फ सत्तू का शरबत लेता हूं. छह बजे जनसंपर्क के लिए समर्थकों के साथ निकल जाता हूं.
दोपहर को दो बजे खाना के बाद फिर से दौरा पर निकल जाता हूं. 11 बजे के लगभग पहले की तरह घर वापसी होती है. कहा : सिर्फ अपना संदेश जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. दूसरों की चर्चा करने से परहेज करता हूं. चास का धरती पुत्र हूं. चास की सेवा करना पहला कर्तव्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement