मरने वालों में ननका मांझी (55), विजय महतो (23) तथा चिनाराम मांझी (35) शामिल हैं. वहीं बड़कीपुनू गांव के कानीडीह में वज्रपात से चार मवेशी की मौत हो गयी. एक बैल घायल है. इस घटना में गोगन सिंह, फागू सिंह, पूरन सिंह व चैता सिंह की एक-एक बैल की मौत हो हुई जबकि तारा सिंह का बैल घायल है. गांव के निमाई सिंह ने सीओ से प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेरमो एसडीएम के निर्देश पर गोमिया बीडीओ कमलेश्वर नारायण ने तेनुघाट अस्पताल पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम कराया.
Advertisement
वज्रपात से चार की मौत
गोमिया: गोमिया के महुआटांड़ थाना अंतर्गत कटेल नदी किनारे में सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे वज्रपात से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी जबकि अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी पंचायत के केंदुवाडीह गांव के एक घर पर वज्रपात से पूरा परिवार इसकी […]
गोमिया: गोमिया के महुआटांड़ थाना अंतर्गत कटेल नदी किनारे में सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे वज्रपात से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी जबकि अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी पंचायत के केंदुवाडीह गांव के एक घर पर वज्रपात से पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया. इसमें छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. गोमिया में घटना के वक्त सभी मजदूर नदी किनारे पत्थर तोड़ रहे थे. सभी घायलों का इलाज टीटीपीएस अस्पताल में चल रहा है.
चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सिंह ने बताया कि घायलों में जगदेव बेसरा व चेतलाल मांझी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं दो अन्य घायल गजाधर व गुरुलाल मांझी की स्थिति सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement