17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरताकर्मियों को मिलेगी साइकिल

कसमार: सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की अनुशंसा पर कसमार प्रखंड के साक्षरताकर्मियों को साइकिल मिलेगी. बीडीओ व साक्षरताकर्मियों के प्रस्ताव पर सांसद ने साक्षरताकर्मियों के बीच साइकिल वितरण करने की घोषणा की. इस बाबत आवश्यक प्रस्ताव व अनुशंसा की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश बीडीओ को दिया. श्री पांडेय साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत […]

कसमार: सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की अनुशंसा पर कसमार प्रखंड के साक्षरताकर्मियों को साइकिल मिलेगी. बीडीओ व साक्षरताकर्मियों के प्रस्ताव पर सांसद ने साक्षरताकर्मियों के बीच साइकिल वितरण करने की घोषणा की. इस बाबत आवश्यक प्रस्ताव व अनुशंसा की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश बीडीओ को दिया. श्री पांडेय साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवक शिक्षकों के तीन दिवसीय कसमार प्रखंड स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान बीडीओ ने सांसद को बताया : कसमार प्रखंड में लगभग 400 साइकिल बेकार पड़ी हुई है. अगर जल्द उसका उपयोग नहीं हुआ, तो वे अनुपयोगी साबित हो जायेंगी.

कार्यक्रम को अंचलाधिकारी अलका कुमारी, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन जायसवाल, डीपीएम बलजीत कौर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार कपरदार, पंसस कपिल कुमार चौबे, मनोहर मुंडा, बेरमो बीपीएम नवीन कुमार पांडेय, पेटरवार के वरिष्ठ साक्षरताकर्मी मुमताज अंसारी आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कसमार बीडीओ संतोष कुमार व संचालन कसमार बीपीएम किशोर कांत ने किया. बानेश्वर महतो, नावाडीह बीपीएम चूरामन महतो, अजीत महाराज, पंसस संतोष महतो, प्रशिक्षक विवेकानंद नायक, बारली मांझी, सुखदेव महतो, सिद्घेश्वर प्रजापति, तापोसी महतो, मालती नायक, रूबी देवी, निरंजन जायसवाल, सुलेखा देवी, तिलू देवी, इस्लाम राय, संदीप महतो, गिरिधारी महतो, मुकेष्श महतो, अजीत महतो, घनश्याम महतो, रेखा महतो, शरदेंदु शेखर, प्रताप सिंह, सरिता देवी आदि मौजूद थे.

कसमार के पांच मत्स्य विक्रेताओं को मिली बाइक
जिला मत्स्य विभाग की ओर से कसमार प्रखंड अंतर्गत चंडीपुर मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड कसमार से जुड़े पांच मत्स्य विक्रेताओं को 20 प्रतिशत अनुदान पर बाइक प्रदान की गयी. जिला मत्स्य पदाधिकारी बोकारो ने लाभुकों के बीच बाइक का वितरण किया. इसमें विजय केवट, राजकपूर केवट, हीरालाल केवट, कौशल केवट व असगर अंसारी शामिल हैं. मौके पर समिति के सचिव चितरंजन केवट, कोषाध्यक्ष लखन केवट आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें