बोकारो: एसबीआइ के सिटी सेंटर स्थित एटीएम संख्या 15 से एक व्यक्ति के खाते से गलत तरीके से 20 हजार की निकासी हो गयी. घटना की प्राथमिकी सीआइएसएफ कर्मी सेक्टर 11 सी, आवास संख्या 1132 निवासी सुनील श्रीवास्तव ने सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है.
सुनील ने बताया की जब वह एटीएम में पैसा निकालने पहुंचा, तो गार्ड व एक युवक ने बताया की एटीएम खराब है.
इसके बाद भी वह एटीएम से 10 हजार रुपया निकालने का प्रयास किये. रुपया या कोई कागज मशीन से बाहर नहीं आया, लेकिन खाता से 20 हजार रुपया कट गया. छानबीन के बाद मामले की प्राथमिकी सेक्टर चार थाना मे दर्ज हुई.