बोकारो: जनता का प्रत्याशी हूं. जनता ने चास के विकास के लिए मुङो मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है. हर विभाग में चास को सुंदर बनाने व संपूर्ण विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. यह कहना है चास नगर निगम चुनाव के मेयर प्रत्याशी मनोज राय का. श्री राय ने कहा : जीत व हार के बारे में वैसे प्रत्याशी सोचते हैं, जो जनता से दूर रहते हैं. पिछले 25 साल से लगातार चासवासियों के सुख- दुख में शामिल रहा हूं, इसलिए जीत-हार के बारे में सोच नहीं रहा. जनता का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है.
पहले बुनियादी सेवा, उसके बाद अन्य प्रयोग : श्री राय ने कहा : शिक्षा पर हर किसी का अधिकार हो, हर हाथ को काम मिले, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधा में सुधार हो इस दिशा में काम होगा. सबसे पहले बुनियादी सेवा को बहाल किया जायेगा, उसके बाद ही अन्य सकारात्मक प्रयोग किये जायेंगे. पेयजलापूर्ति योजना जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. कहा : जनता परिवर्तन चाहती है. विकास के नाम पर हर किसी ने लोगों को ठगने का काम किया है. जनता से अच्छा निर्णायक कोई नहीं होता व जनता कभी अन्याय नहीं करती.
दिनचर्या नहीं बदली : श्री राय ने कहा : दिनचर्या उनकी बदलती है, जो नये नये जनता के बीच जाते हैं. मैं हमेशा से जनता के बीच रहा हूं, इसलिए दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया है. पहले भी सुबह पांच बजे जगता था अभी भी पांच बजे ही जगता हूं. कहा : 35 वार्ड के एक एक मुहल्ले से वाकिफ हूं. हर दिन चार वार्ड का दौरा होता है. कोशिश होती है कि हर वार्ड के ज्यादा से ज्यादा लोगों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके. इससे समस्याओं की जड़ का पता चलता है. शाम में समर्थकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होती है.
मोटरसाइकिल मेरी कार आयोग ने दी
श्री राय ने कहा : दौरा बड़े वाहन से नहीं करता. मोटरसाइकिल से ही हर क्षेत्र का दौरा करता हूं. मोटरसाइकिल मेरी पहचान है, पर चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न् के रूप में कार दे दी. दौरा के दौरान जनता के समर्थन से महसूस हो रहा है कि इस कार में जल्द ही लाल बती भी लग जायेगी. कहा : कई ऐसे उम्मीदवार भी है, जो लाव लश्कर के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं, पर जीत उसी की है जो जनता के घर में अपना घर बनाये.
प्रोफाइल
नाम : मनोज राय (व्यवसाय)
पत्नी : मिताली राय (गृहिणी)
पता : कृष्णा नगर कॉलोनी, चास
पुत्र : सुमित कुमार राय, स्नातक विनोबा भावे विश्वविद्यालय
पुत्री : ङिालिक राय, मैट्रिक