तलगड़िया. चास प्रखंड के एमजेएम पब्लिक स्कूल बिजुलिया में चार दिवसीय समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ. इसमें नर्सरी से दशम वर्ग तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. सभी बच्चों को ग्रुप में बांट कर संगीत, ताइक्वांडो, कैरम, कराटे, नृत्य, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, फुटबॉल आदि खेलों का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फणीभूषण व पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर प्रो सत्यवान उपाध्याय ने दिया. बच्चों ने खेल की बारीकियों को सीखा.
इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुई. कैंप में शामिल बच्चों को मुख्य अतिथि सियालजोरी थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय सचिव आइनुल अंसारी, प्राचार्य मोइन अंसारी, प्रो सत्यवान उपाध्याय, प्रो सुशील महतो, शिप्रा वेज, महेंद्र दुबे, सुब्रतो मुखर्जी, कविता सिंह, सुषमा दुबे, नैंसी, पिप्सा, तलत परवीन, दिनेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे.