28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी लड़ाई मुझसे है : अजय राय

बोकारो: चास नगर निगम चुनाव में हर किसी की लड़ाई मुझसे है. उम्मीदवारों को खुद से ज्यादा मेरी चिंता हैं. हर किसी का दौरा मेरे चर्चा में ही गुजर रहा है. यह बात चास नगर निगम के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ अजय राय ने कही. श्री राय ने कहा : लोगों की बुनियादी सुविधा […]

बोकारो: चास नगर निगम चुनाव में हर किसी की लड़ाई मुझसे है. उम्मीदवारों को खुद से ज्यादा मेरी चिंता हैं. हर किसी का दौरा मेरे चर्चा में ही गुजर रहा है. यह बात चास नगर निगम के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ अजय राय ने कही. श्री राय ने कहा : लोगों की बुनियादी सुविधा मुहैया करवाना प्राथमिकता होगी. क ई गरीब परिवार के पास बीपीएल कार्ड की सुविधा नहीं है.

सबसे पहले इन लोगों का बीपीएल कार्ड बनाने का काम किया जायेगा. हर वार्ड में पानी की समुचित व्यवस्था करने की पहल की जायेगी. साथ ही जल निकासी की समुचित प्रणाली का विकास किया जायेगा, जिससे जलजमाव से चास को मुक्ति मिल सके. कहा : जनता से बड़ा राजनीतिज्ञ कोई नहीं होता है. जनता जानती है कि कौन प्रत्याशी कितना कर्मयोगी है. 19 साल से डाक बंम सेवा समिति के जरिये लोगों की मदद कर रहा हूं.

नीचे बाढ़, ऊपर बिजली का नंगा तार
श्री राय ने कहा : दौरा के दौरान कैलाश नगर में दो समस्या को देख रूह कांप गयी. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बिन बारिश बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. साथ ही अनदेखी के कारण महज साढ़े 06 फुट की ऊंचाई पर बिजली का नंगा तार मौजूद है. इससे हमेशा खतरनाक स्थिति बनी रहती है. श्री राय बताते हैं : क्षेत्र का पूरा दौरा हो चुका है. अब रिविजन हो रहा है. हर दिन दो वार्ड का दौरा किया जाता है. दौरा के दौरान चार लैपटॉप की मदद से प्रतिनिधि संबंधित क्षेत्र का मॉडल तैयार कर रहे हैं. इस मॉडल को चुनाव के तुरंत बाद क्षेत्र में लागू किया जायेगा.
नींद से रिश्ता टूट गया है
श्री राय बताते है : पिछले दो माह से नींद से रिश्ता लगभग टूट गया है. हर दिन सिर्फ दो घंटा ही सो रहा हूं. सुबह पांच बजे दौरा के लिए निकल शाम चार बजे घर लौटता हूं. आधा घंटा ब्रेक के बाद फिर किस ना किसी क्षेत्र का दौरा करने निकलता हूं. रात में आने का निश्चित समय नहीं होता. इस दौरान कभी समर्थक के घर खाना खाता हूं, तो कभी दूध पीकर ही गुजारा करना पड़ता है. बताते है : चुनाव प्रचार में पत्नी (पूजा सिंह) का भी बखूबी साथ मिल रहा है. अपनी महिला टीम के साथ पूजा सिंह भी कई क्षेत्र का दौरा हर दिन कर रही हैं. कहा : 20 साल से भाजपा का सक्रिय सदस्य रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें