24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आयेगी कैलाश नगर में बाढ़ : अजय

बोकारो : ननि क्षेत्र का विकास करने में कोई रोक नहीं सकता है. यह मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास से ही यहां रहने वाले लोगों का विकास होगा. यह सपना कब पूरा होगा. जब आप लोग मुङो वोट करेंगे. यह बातें गुरुवार को मेयर प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ अजय राय ने कैलाश नगर […]

बोकारो : ननि क्षेत्र का विकास करने में कोई रोक नहीं सकता है. यह मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास से ही यहां रहने वाले लोगों का विकास होगा. यह सपना कब पूरा होगा. जब आप लोग मुङो वोट करेंगे. यह बातें गुरुवार को मेयर प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ अजय राय ने कैलाश नगर व चीरा चास क्षेत्र के दौरा के दौरान कही
उन्होंने लोगों से अलमारी छाप पर वोट करने की अपील की. कहा : चास के किसी भी कॉलोनियों में पानी जमा नहीं होगा. पानी जमाव से ही लोग बीमार पड़ते है. उन्होंने कैलाश नगर में बाढ़ नहीं आने देने का वादा किया.
ये पब्लिक है, सब जानती है : मृत्युंजय कुमार
बोकारो. चास नगर निगम प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार उर्फ बजरंग गुरुवार को चास की कई कॉलोनियों का दौरा किया. उन्होंने बुजुर्ग व छात्र-छात्रओं से छत का पंखा पर वोट करने की अपील की. कहा : बुजुर्ग व युवा वर्गो के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है. लोग क्षेत्र का विकास चाहते है, तो हमें वोट करे. उन्होंने कहा : ये पब्लिक है, सब जानती है.. कहा : चास वासियों को पानी व बिजली की दिक्कत कभी नहीं होगी. इससे दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है. चास का विकास ही मेरा सपना रहा है.
लोगों का आशीर्वाद मिला तो जीत निश्चित : गजेंद्र
बोकारो. अगर आप लोगों का आशीर्वाद व प्यार मिला, तो आपकी सारी समस्याओं का निदान होगा. यह मेरा वादा है. यह बातें गुरुवार को मेयर प्रत्याशी गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने दौरा के क्रम में कही. उन्होंने लोगों से ब्लैक बोर्ड छाप पर वोट करने की अपील की. उन्होंने बांधगोड़ा, कमलडीह, प्रतापपुर, सांगजोरी, कुलटांड़, पत्थरकट्टा, योधाडीह मोड़, सोलागिडीह, तलगड़िया मोड़ का दौरा किया. उन्होंने विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगा.
सभी वर्गो का मिल रहा समर्थन : सुरेश कुमार
बोकारो. चास नगर निगम में मेयर प्रत्याशी सुरेश कुमार ने गुरुवार को वमनिया गली, स्वामी विवेकानंद पथ, मछली पट्टी, कृष्णा नगर, भोलूर बांध, चास पुराना बाजार का दौरा किया.
इस दौरान श्री कुमार ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की. उन्होंने चास का विकास सेवक के रूप में करने की बात कहीं. कहा : बेहतर व विकसित चास के निर्माण के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. आजादी के इतने दिनों के बाद भी चास के लोगों को पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से स्टूल छाप पर वोट करने की अपील की. मौके पर संजय पाल, शंभु पाल, सोमनाथ दत्ता, शंकर चंद्र सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
कार छाप पर बटन दबायें : मनोज राय
बोकारो. मेयर प्रत्याशी मनोज राय अपने समर्थकों के साथ चास के विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से कार छाप पर बटन दबा कर वोट देने की अपील की. कहा : मैं चास का बेटा हूं. क्षेत्र का विकास मेरा कर्तव्य है.
चास के विकास से ही हमलोगों का विकास होगा. मेरी शुरू से ही इच्छा थी कि चास की जनता के लिए कुछ करूं. लेकिन आज मौका मिला है. आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मैं जरूरत चास का विकास करूंगा. दौरा चीरा चास सहित दर्जनों कॉलोनियों का दौरा किया.
युवा वर्ग ही करेगा चास का विकास : भोलू
बोकारो. चास की किसी भी कॉलोनी में पानी जमाव नहीं होगा. बिजली नियमित मिलेगी. पानी के लिए पानी-पानी नहीं होना पड़ेगा. रात भर जग कर पानी भरना नहीं होगा. इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप लोग हमें वोट करें. यह कहना है मेयर प्रत्याशी भोलू पासवान का.
वह गुरुवार को तारा नगर, भोजपुर कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, सहित विस्थापित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मोमबत्ती छाप पर वोट देने की अपील की. कहा : चास का विकास युवा ही कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें