18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात के दो भाइयों से ठगे 7.50 लाख

बोकारो: बीआइटी मेसरा, रांची में नामांकन कराने व रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर स्थानीय कुछ जालसाजों ने गुजरात निवासी दो सहोदर भाइयों से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी कर ली है. फिलहाल जालसाजों ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है. घटना की प्राथमिकी गुजरात के जिला भरूच, थाना अंकलेश्वर, 34 […]

बोकारो: बीआइटी मेसरा, रांची में नामांकन कराने व रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर स्थानीय कुछ जालसाजों ने गुजरात निवासी दो सहोदर भाइयों से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी कर ली है. फिलहाल जालसाजों ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है. घटना की प्राथमिकी गुजरात के जिला भरूच, थाना अंकलेश्वर, 34 सरस्वती पार्क निवासी छात्र पुलकित शर्मा ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. मामले में आलोक कुमार पटेल, नीतीश त्रिपाठी, रवि कुमार, जेएन दत्ता, राम सिंह व सतीश को आरोपित बनाया गया है.
बीआइटी में नामांकन के नाम पर 3.50 लाख की ठगी
पुलकित ने बताया है कि नीतीश के कारण वह आलोक के संपर्क में आया. उसने बताया कि वह गुजरात के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन कराना चाह रहा था. इसी दौरान उसकी जान-पहचान नीतीश से हुई थी. नीतीश और आलोक ने पुलकित को बीआइटी मेसरा, रांची में मैनेजिंग कोटा के तहत डोनेशन देकर नामांकन कराने का झांसा दिया. डोनेशन के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये उन्होंने ले लिये. भुक्तभोगी ने नगद व खाते के माध्यम से आरोपितों का ेपैसे दिये. आरोपितों ने फीस की जाली रसीद व जाली नामांकन पत्र भी जारी किया.
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर चार लाख रुपये लिये
इसी दौरान जालसाज गिरोह ने पुलकित के सहोदर भाई अंकित शर्मा को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर जेएन दत्ता से उसकी मुलाकात करायी. इस व्यक्ति को उन्होंने रेलवे अधिकारी बताया. नौकरी लगाने के लिए उन्होंने चार लाख रुपये की मांग की. जेएन दत्ता ने डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर रेलवे का नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद भुक्तभोगी ने बकाया राशि का भुगतान आरोपितों के बैंक एकाउंट के माध्यम से किया. गिरोह के सदस्यों ने धनबाद ले जाकर अंकित का मेडिकल भी कराया. रेलवे का जाली पहचान पत्र जारी कर ट्रेनिंग के लिए मुरी जाने को कहा. लेकिन जब अंकित रेलवे कार्यालय मुरी गया, तब उसे पता चला कि वह ठगा गया है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपितों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. फिलहाल बीएस सिटी पुलिस मामला दर्ज कर एकाउंट व मोबाइल फोन में दर्ज पते के आधार पर जालसाजों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें