24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दी स्कूल बंद करवाने की चेतावनी

पिंड्राजोरा : चास प्रखंड के मध्य विद्यालय कुरमा में सरकारी शिक्षक नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने बैठक कर विद्यालय बंद करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है. बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति व सरस्वती वाहिनी के सदस्य, अभिभावक और छात्र-छात्रएं शामिल हुए. बच्चे हाथों में तख्ती लेकर जिला प्रशासन के […]

पिंड्राजोरा : चास प्रखंड के मध्य विद्यालय कुरमा में सरकारी शिक्षक नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने बैठक कर विद्यालय बंद करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है. बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति व सरस्वती वाहिनी के सदस्य, अभिभावक और छात्र-छात्रएं शामिल हुए.
बच्चे हाथों में तख्ती लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारा लगा रहे थे. तख्ती में शिक्षा का अधिकार देना होगा, ग्रामीण बच्चे भी देश के भविष्य हैं, गांव के बच्चों से भेदभाव बंद करो, भले मध्याह्न् भोजन मत दो, पर शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करो, स्वीकृत पद के विरुद्ध शिक्षक देना होगा, शिक्षा से हमें वंचित मत करो, शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है आदि स्लोगन लिखे थे. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह चौधरी ने कहा कि विद्यालय में लगभग 350 बच्चे नामांकित हैं जबकि स्वीकृत छह पदों के विरुद्ध एक भी सरकारी शिक्षक नहीं हैं. दो पारा शिक्षक हैं, जिसमें एक अन्य विद्यालय से प्रतिनियोजित हैं.
इस संबंध में समिति जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को पहले भी लिखित आवेदन देकर शिक्षक नियुक्त करने का आग्रह कर चुका है. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमृत बाउरी ने कहा कि शहर से विद्यालय की दूरी इस विद्यालय के लिए अभिशाप बन गयी है, जिसका खमियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.
मौके पर एसएमसी सदस्य कमलेश माहथा, विपिन प्रामाणिक, रहमली अंसारी, दुखन कर्मकार, रंजीत कर्मकार, मानिक सिंह, अमर बाउरी, धीरेन सिंह चौधरी, जनता तुरी, आनन्द तुरी, मालती देवी, मंजुरा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें