बोकारोः केरली कल्चरल एसोसिएशन की ओर से रविवार को सेक्टर 4 स्थित केराली स्प्रींगल स्कूल में आयोजित ओणम लंच में बोकारो के विभिन्न धर्म, समुदाय व वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी ने केरल के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा.
एसोसिएशन ने चास-बोकारो के प्रमुख चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा के लोगों सहित बीएसएल के दर्जनों अधिकारियों को भी आमंत्रित किया. आयोजन समिति की महिलाएं सिल्क साड़ी व पुरुष सफेद लुंगी- सिल्क शर्ट में थे. स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही फूलों की आकर्षक रंगोली बनायी गयी. इसे हर साल की तरह श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के लेखापाल वासुदेवन नबुंदरी ने बनाया था.
इसमें गेंदा, रजनीगंधा सहित अन्य प्रकार के फूलों का उपयोग किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष जार्ज कोशी, सचिव पीके जाजर्, कोषाध्यक्ष कोशी वर्गीस, बोर्ड सदस्य सत्यपालन आदि ने योगदान दिया. मौके पर श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ उन्नीथन सहित कृष्ण कुमार, राजगोपाल, रेजी जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य जॉस थॉमस सहित अन्य स्कूलों के प्राचार्य, निदेशक व शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे.