बोकारोः पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियम) विधेयक 2012 पास होने से चास-बोकारो के लगभग 55 सौ फुटपाथी दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कुराहट आयी है.
फुटपाथी दुकानदार अमित कुमार, अजय गुप्ता, दानिश, आदीप, प्रदीप, प्रकाश, इमरान, दीपक, संजय, डब्लू, रियाजुद्दीन, संतोष ठाकुर को खुशी है कि अब वह अतिक्रमणकारी नहीं कहलायेंगे. केंद्र सरकार ने माना है कि हम समाज के अहम हिस्से हैं. हमें हटाने से पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. सह शहरी क्षेत्रों में भी हमें व्यवस्थित तरीके से व्यवसाय करने की आजादी होगी.