चैंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दान करने वालों को टैक्स में रियायत मिलेगी. मानसरोवर रेस्टोरेंट, बेटर विजन-सिटी सेंटर व वैभव होटल में दान की राशि जमा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि दान देने वालों को पक्की रसीद दी जायेगी, जिससे पैसों का सही हिसाब लगाया जा सके.
जमा पैसे प्रशासन को सौंप दिये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता दयानिधि राय ने व संचालन प्रकाश कोठारी ने किया. आरएन उपाध्याय, महेश गुप्ता, एनके राय, डीएन राय, राजेंद्र राय, मनोज चौधरी, बैद्यनाथ के डिया, महेश गुप्ता, विजय पांडेय, राजकुमार, आरपी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, जीके उपाध्याय, पीएन पांडेय, रामधार झा, गजेंद्र, महेंद्र, चंदन, निजाम अंसारी, प्रदीप पांडेय, सोहन लाल शर्मा समेत विभिन्न अन्य शामिल हुए.