बोकारो: प्लीज अंकल.. एग्जाम छूट जायेगा, किनारे से ही जाने दीजिए. यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि चास नगर निगम चुनाव के नामांकन का साइड इफेक्ट है. नामांकन को लेकर पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति बनी होती है. चेक पोस्ट से धर्मशाला चौक, आइटीआइ मोड़, चास जेल गेट (मुख्य मार्ग) होते हुए चास कॉलेज तक जाने में विद्यार्थियों को कई जगहों पर जाम में फंसना पड़ रहा है.
इस दूरी को पार करने में फिलहाल दो से तीन घंटे का समय लग रहा है. आश्चर्यजनक यह भी है कि कहीं भी यातायात संभालने के लिए पुलिस की व्यवस्था नहीं होती है, ताकि कम से कम विद्यार्थियों को जाम से मुक्ति मिल सके.
आइटीआइ मोड़ से मुख्य मार्ग के अलावा विकल्प नहीं : परीक्षा केंद्र जाने के लिए निकले विद्यार्थियों के पास आइटीआइ मोड़ से मुख्य मार्ग जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. लेकिन इस रास्ते पर जाम इतनी भयंकर होती है कि सोच कर ही स्टूडेंट्स के पसीने छूटने लगते हैं. नामांकन के लिए जाने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ इतनी होती है कि वे किसी की नहीं सुनते. ढोल-नगाड़े का शोर अलग परेशान करता है. विवश होकर विद्यार्थियों को वाहन लेकर झाड़ियों के बीच से रास्ता तलाशना पड़ रहा है, हालांकि समस्या फिर भी कम नहीं होती.