यह कहना है बोकारो डीसी मनोज कुमार का. वह मंगलवार को शिक्षा परियोजना बोकारो की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. कहा : विद्यालय चले-चलायें अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया गया. हालांकि इसमें सफलता तो मिली है, लेकिन विद्यालय में नामांकित बच्चों को रोकने पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा. साथ ही शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए प्रखंड स्तर पर सभी सीआरसी व बीआरसी मूवमेंट पुस्तिका को रखना जरूरी है. कहा : चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के प्रावि बुंदिया बांध के सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को गोद लेकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है. डीसी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 150 छात्राओं का नामांकन लेना है.
सभी कस्तूरबा विद्यालयों को दो दिनों के अंदर इसकी सूची उपलब्ध करा देनी है. पोशाक वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र जमा करने का उन्होंने निर्देश दिया. मौके पर डीएसइ विनीत कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार, जिला जेंडर अनीता प्रसाद सहित सभी प्रखंड बीइइओ मौजूद थे.