जानकारी के अनुसार सेक्टर नौ बड़ा खटाल से एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन से अधिक सदस्य ट्रेकर पर सवार होकर बिहार के नवादा जिले में एक मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए बोकारो स्टेशन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रितुडीह में जैनामोड़ की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक (जेएच-09एफ-3580) ने ट्रेकर में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रेकर चालक बड़ा खटाल निवासी राजू कुमार व रंजीत कुमार की मौत हुई है.
वहीं घायलों में गोरे राम, करण कुमार, जानकी देवी, जयप्रकाश साह व अन्य शामिल हैं. बताया कि दुर्घटना के बाद सभी लोगों को गंभीर अवस्था में बीजीएच में भरती कराया गया, जहां इन दोनों ने दम तोड़ दिया. अन्य घायलों की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. घटना रात करीब सवा दस बजे की है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक गणोश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गणोश सिंह नशे में धुत था.