भोजुडीह. अमलाबाद ओपी क्षेत्र के झरना गांव निवासी महिला लखी देवी उर्फ दुखी देवी (30 वर्ष) का कंकाल गुरुवार को गांव के निकट बूढ़ीबांध स्थित झाड़ी से दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की उपस्थिति में पुलिस ने जब्त किया. कंकाल मिलने की खबर मृतका के पिता पुसा मांझी ने पुलिस को दी थी. कंकाल के टुकड़े को फॉरेंसिकजांच के लिए रांची भेजा जायेगा. पुत्री का शव मिलने के बाद घटना की प्राथमिकी झरना गांव निवासी पुसा मांझी ने चंदनकियारी थाना में दर्ज करायी है. इसी गांव के मंगल रजवार पर बेटी की हत्या कर शव छुपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
10 वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल में हुई थी शादी : पिता ने बताया है कि पुत्री लखी की शादी दस वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही मृतका ससुराल छोड़ कर मायके आ गयी थी. इसके बाद उसका प्रेम प्रसंग मंगल रजवार से हुआ. गत आठ वर्ष से दोनों गांव में ही एक आवास किराया पर लेकर अलग रह रहे थे.
अंतिम बार लखी देवी को 13 अप्रैल को भोक्ता पर्व के दौरान मेला में देखा गया था. उसके साथ मंगल रजवार भी था. 13 अप्रैल के बाद से लखी गायब हो गयी. परिजनों ने सोचा की लखी कहीं बाहर घूमने गयी होगी. कुछ दिनों बाद लखी के पिता ने उसे कई जगहों पर ढूंढ़ा.
टुकड़ों में बंटे शव को ले गयी पुलिस : बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने झाड़ी में टुकड़ों में बंटे एक महिला के शव को देखकर मृतका के पिता को इसकी सूचना दी. पुसा मांझी ने शव की पहचान कर ली. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और टुकड़ों में बंटे शव के कंकाल को जब्त कर ले गयी. पुलिस ने मंगलवार रजवार के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर लिया है. मंगल रजवार गत एक सप्ताह से अपने आवास में ताला बंद कर गायब है. घटना स्थल पर पहुंचे चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया : शव का डीएनए जांच करा कर उसकी पहचान करायी जायेगी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.