12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजूर नहीं 21.5 फीसदी से कम एमजीबी : गया

बोकारो: 21.5 प्रतिशत एमजीबी से कम रिवीजन स्वीकार नहीं किया जायेगा. ठेका मजदूरों को सम्मानजनक वेज से कम पर हम हस्ताक्षर नहीं करेंगे. सेल प्रबंधन ने इस्पात मजदूरों का रिवीजन व ठेकेदार मजदूरों का वेतनमान लटका रखा है. देश के किसान और मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ये बातें ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स […]

बोकारो: 21.5 प्रतिशत एमजीबी से कम रिवीजन स्वीकार नहीं किया जायेगा. ठेका मजदूरों को सम्मानजनक वेज से कम पर हम हस्ताक्षर नहीं करेंगे. सेल प्रबंधन ने इस्पात मजदूरों का रिवीजन व ठेकेदार मजदूरों का वेतनमान लटका रखा है. देश के किसान और मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ये बातें ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स के अध्यक्ष सह एनजेसीएस नेता गया सिंह ने बुधवार को कही. बुधवार को ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन-एटक की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर-1 सगुन हॉल में हुई. अध्यक्षता एके अहमद व डी आदिनारायण ने की.

यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध ने कहा : सेल प्रबंधन में आपसी तालमेल का अभाव है, इससे उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है. बीएएसएल सहित अन्य सेल की इकाइयों की स्थिति जजर्र है. बैठक में इस्पात मजदूरों के वेज रिवीजन, पर्क, पेंशन स्कीम, ठेका मजदूरों के वेतनमान पर विस्तारपूवर्क चर्चा हुई. उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्लांट के मैन पावर, उत्पादन, उत्पादकता आदि पर प्रकाश डाला.

ये थे उपस्थित : भिलाई से विनोद सोनी, सीताराम सिंह, धीरेंद्र सिंह, विशाखापट्टनम से डी आदिनारायण, एन मिश्र, केएनएन राव, आरएस राजू, राउरकेला से पीके मिश्र, एस पात्र, टाटा से बीएन सिंह, मो सलीम, दुर्गापुर से वी वेणुगोपाल, तरुण दास, इस्को-बर्नपुर से एमके चंद्रा, विपिन बाउरी, बोलानी से एसके सिंह, बीएन मिश्र, एके साही, मेघताबुरु से एके सिंह, जेपी सिंह, किरीबुरु से कन्हैया सिंह सहित बोकारो से प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें