19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरेश की पुत्रवधू होंगी मेयर की प्रत्याशी

चास: चास-बोकारो विकास समिति इस बार चास नगर निगम में मेयर पद का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. चास को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए एक योग्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का प्रयास किया गया है. प्रत्याशी चयन के लिए गत दिनों एक कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी ने छह लोगों […]

चास: चास-बोकारो विकास समिति इस बार चास नगर निगम में मेयर पद का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. चास को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए एक योग्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का प्रयास किया गया है. प्रत्याशी चयन के लिए गत दिनों एक कमेटी गठित की गयी थी.

कमेटी ने छह लोगों के नाम पर विचार किया. इसमें डॉ परिंदा सिंह को मेयर पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया. यह कहना है पूर्व विधायक समरेश सिंह का. वह बुधवार को चीरा चास स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा : गठित कमेटी ने डॉ परिंदा सिंह के अलावा मनोज राय, दीपक कुमार डे, विद्या सागर झरियात, जुबिल अहमद, जगन बाउरी के नाम पर विचार किया था. चास हित में कमेटी ने डॉ सिंह के नाम का सुझाव दिया. श्री सिंह ने कहा : चास-बोकारो विकास समिति चास को विकसित करने में सहयोग करेगी.

इसके पूर्व भी चास में काफी विकास कार्य किया गया है. अधूरे कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर प्रो आरडी उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह माना, संजय वैद, शक्ति महथा, मानिक सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, गुरुदास मोदक आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि मेयर प्रत्याशी को चुनने के लिए रविवार को कार्यकर्ताओं की रायशुमारी बैठक हुई थी. इसमें समरेश की पुत्रवधू का नाम आने पर काफी हंगामा हुआ था और कार्यकर्ताओं के एक बड़े तबके ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था.
सभी को मिले न्यूनतम नागरिक सुविधा
घोषित मेयर पद के प्रत्याशी डॉ परिंदा सिंह ने कहा : आम जनता को न्यूनतम नागरिक सुविधा दिलाना प्राथमिकता है. चास को साफ व स्वच्छ बनाया जायेगा. पूर्व विधायक श्री सिंह के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें